ENGVSAUS: बेन स्टोक्स ने कर दिखाया ऐसा कारनामा जो इंग्लैंड के लिए पहले कोई ना कर सका, इस लिस्ट में हुए शामिल

Shivkishore | Saturday, 08 Jul 2023 09:45:58 AM
ENGVSAUS: Ben Stokes did such a feat that no one could do for England before, included in this list

इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में एशेज का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। अब उसी फॉर्म को लीड्स में भी उन्होंने बरकरार रखा और अपनी टीम के लिए 80 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा कारनामा भी किया।

जानकारी के अनुसार ऐसा कारनामा टेस्ट में आजतक इंग्लैंड की टीम के लिए कोई खिलाड़ी नहीं कर सकता है। हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में भी उनसे पहले सिर्फ दो खिलाड़ियों ने ही ऐसा कारनामा किया है। स्टोक्स अब ये मुकाम हासिल करने वाले तीसरे टेस्ट क्रिकेटर बन गए हैं। 

स्टोक्स की 80 रन की पारी में 72 रन बनाते ही उन्होंने टेस्ट में 6000 रन पूरे कर लिए।  इसके अलावा उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 197 विकेट भी दर्ज हैं। स्टोक्स इस फॉर्मेट में 6000 रन के साथ 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए है।

टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन और 100 से अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी

  • सर गैरफील्ड सोबर्स (वेस्टइंडीज)- 8032 रन और 235 विकेट
  • जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका)- 13289 रन और 292 विकेट
  • बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)- 6008 रन और 197 विकेट

pc- espncricinfo.com


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.