- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस मैच के ड्रॉ होने के साथ ही इंग्लैंड का सपना एक बार फिर से टूट गया। इंग्लैंड अपने घर में ही एशेज को नहीं जीत सका। पाचं मैचों की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया अभी 2-1 से आगे है। वहीं चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया है।
इस सीरीज में इंग्लैंड ने केवल एक टेस्ट जीता है। वहीं अब दोनों टीमों के बीच एक और टेस्ट होना है। अगर इंग्लैंड इसे जीत भी लेता है तो यह सीरीज ड्रॉ पर खत्म हो जाएगी और एशेज ऑस्ट्रेलिया के नाम ही रहेगी। इसका कारण यह है की पिछली बार भी एशेज ऑस्ट्रेलिया ने ही जीती थी।
आपको बता दें की चौथे मैच के चौथे दिन बार-बार बारिश खलल डाल रही थी जो पांचवें दिन लगातार होती रही। अंत में इस मुकाबले को ड्रॉ घोषित कर दिया गया। जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज सिरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली और पूरे मैच में आगे रहने वाली इंग्लैंड की टीम को अपने घर पर एशेज सीरीज गवांनी पड़ी।
PC- espncricinfo.com