ENG vs SL: टेस्ट क्रिकेट के 147 सालों के इतिहास में पहली बार हुआ है ऐसा, ओली पोप ने बनाया रिकॉर्ड

Hanuman | Saturday, 07 Sep 2024 02:08:34 PM
ENG vs SL: This has happened for the first time in the 147-year history of Test cricket, Ollie Pope made a record

खेल डेस्क। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम के स्टार बल्लेबाज ओली पोप ने 103 रनों की शतकीय पारी खेल अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। उनकी इस पारी से मेजबान टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट पर 221 रन बना लिए हैं।

ओली पोप के नाम अब ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जो टेस्ट क्रिकेट के 147 सालों के इतिहास में पहले कभी भी नहीं बना है। ये रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन और सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े-बड़े बल्लेबाजों की पहुंच से भी दूर ही रहा है। ओली पोप का टेस्ट फॉर्मेट में 7वां शतक है।

बड़ी बात ये है कि ओली पोप ने टेस्ट क्रिकेट के सभी शतक अलग-अलग देशों के खिलाफ लगाए हैं। यानी उन्होंने 7 शतक 7 अलग-अलग देशों के खिलाफ लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट के 147 सालों के इतिहास में पहली बार किसी बल्लेबाज ने ऐसी उपलब्धि हासिल की है। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.