ENG vs SL: जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने नाम किए ये तीन बड़े रिकॉर्ड

Samachar Jagat | Monday, 02 Sep 2024 01:25:18 PM
ENG vs SL: Joe Root made these three big records in Test cricket

खेल डेस्क। जो रूट के दोनों पारियों में लगाए गए शतकों के दम पर इंग्लैंड टीम ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भी श्रीलंका को शिकस्त दी। पहला मुकाबला 5 विकेट जीतने के बाद मेजबान टीम ने दूसरा मैच से 190 रनों से अपने नाम किया। इस मैच की दूसरी पारी में जो रूट ने भी अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज करवाए।

वह दूसरी पारी में 121 गेंदों पर 103 रनों की शानदार पारी खेल इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने टेस्ट कॅरियर का 34वां शतक लगाकर पूर्व इंग्लिश ओपनर एलेस्टर कुक (33)का रिकॉर्ड धवस्त किया। वहीं उन्होंने लॉड्र्स के मैदान पर सबसे ज्यादा 7 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया।

इससे पहले इस मैदान पर ग्राहम गूच और माइकल वॉन 6-6 शतक लगा चुके हैं। 33 साल के जो रूट ने 77 घरेलू टेस्ट मैचों में 6,733 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने घर में सबसे ज्यादा बन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। उन्होंने एलेस्टर कुक का ये रिकॉर्ड धवस्त किया। जिन्होंने 89 घरेलू टेस्ट मैचों में 6,568 रन अपने नाम किए हैं। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.