ENG vs NZ: जो रूट ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का ये बड़ा रिकॉर्ड, इस क्लब में बना ली है जगह

Hanuman | Saturday, 07 Dec 2024 02:41:56 PM
ENG vs NZ: Joe Root broke this big record of Rahul Dravid, has made a place in this club

खेल डेस्क। इंग्लैंड क्रिकेट ने वेलिंगटन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दबदबा बना लिया है। शनिवार को मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 378 रन बनाकर कुल 533 रन की बढ़त बना ली है।

 इंग्लैंड की इस पारी में जो रूट ने भी 73 रनों की पारी से अपने नाम एक उपलब्धि दर्ज करवा ली है। इसके साथ ही उन्होंने ‘100 क्लब’ में जगह बना ली है। रूट का टेस्ट क्रिकेट में ये 100वीं बार 50 से ज्यादा का स्कोर है।

उन्होंने 65 अर्धशतक और 35 शतक लगाए हैं। इस मामले में उन्होंने भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है, जिसने 99 बार ये उपलब्धि हासिल की। सचिन तेंदुलकर ने सर्वाधिक 119 बार ये उपलब्धि अपने नाम की। जैक्स कालिस और रिकी पोंटिंग टेस्ट में 103-103 बार यह कारनामा कर चुके हैं। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.