- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मैच में उन्होंने ब्रायन लारा के भी एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इस रिकॉर्ड को तोड़ उन्होंने बड़ा कारनामा कर दिया है।
आपको बता दें की जो रूट ने मैच के दूसरे दिन 52 रनों की पारी खेली। इस दौरान रूट ने जैसे ही 48 रन बनाए वैसे ही उन्होंने एक बड़े किर्तिमान को अपने नाम कर लिया। जो रूट ने अपने 11000 टेस्ट रन पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले 11वें बल्लेबाज बन गए हैं।
आपको बता दें की रूट इस दौरान सबसे तेजी से 11000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने सिर्फ 130 मैचों में अपने 11000 रन पूरे कर लिए है। इससे पहले सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में ब्रायन लारा सबसे आगे थे। लारा ने 131 मैचों में ऐसा कारनामा किया था।
pc- navbharat, jansatta,malayalam.mykhel.com