दुबई या श्रीलंका में हो सकता है Champions Trophy का आयोजन, पाक को लगेगा झटका!

Hanuman | Thursday, 11 Jul 2024 01:23:31 PM
Dubai or Sri Lanka may host the Champions Trophy, Pakistan will be in for a shock!

खेल डेस्क। अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान को बड़ा झटका लग सकता है। बीसीसीआई की ओर अब इस संबंध में पाकिस्तान को झटका देने की तैयारी की जा रही है।

खबरों के अनुसार, बीसीसीआई ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने का मन बना लिया है। खबरों के अनुसार, बोर्ड के सचिव जय शाह ने ये बोल दिया कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। बीसीसीआई के एक सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय बोर्ड की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी के वेन्यू में बदलाव करने को लेकर आईसीसी से बात की जाएगी। 

बीसीसीआई की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन दुबई या श्रीलंका में करवाने की मांग की जाएगी। हालांकि अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से इस संबंध में आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इस संबंध में जल्द ही खुलासा होगा। आपको बता दें कि पाकिस्तान की ओर से पिछले साल आयोजित एशिया कप के लिए भी भारत ने पाक दौरा नहीं किया था। टीम इंडिया के मुकाबले श्रीलंका में खेले गए थे। 

PC: crictracker
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.