- SHARE
-
खेल डेस्क। आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम ने अन्तरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। वहीं इंग्लैंड ने हार के बावजूद विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया। इस टीम ने दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को पांच विकेट से शिकस्त दी। आयरलैंड ने पहली बार इंग्लैंड महिला टीम को टी20 में शिकस्त दी। इसके साथ ही ये सीरीज1-1 से बराबर हो गई है।
मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन का स्कोर खड़ा किया। आयरलैंड की टीम ने पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड महिला टीम की तरफ से टैमी ब्यूमोंट ने सर्वाधिक 40 रन की पारी खेली। पैगे स्कोल्फील्ड ने 34 रन और जॉर्जिया एडम ने 23 रन का योगदान दिया।
इसके बाद आयरलैंड महिला टीम ने लक्ष्य हासिल कर पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड महिला टीम को हराया। आयरलैंड के लिए ओर्ला प्रेंडरगास्ट ने 51 बॉल पर 80 रन बनाए। इस मैच में इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के नाम भी विश्व रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। वह अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में लिमिटेड ओवरों में 600 मैच खेलने वाली विश्व की पहली टीम बन गई है।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें