- SHARE
-
खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार आईसीसी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी है। ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप से बाहर होने के बाद स्टार ओपनर डेविड वार्नर ने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इससे उनके 15 साल के अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट कॅरियर पर अब फुल स्टॉप लग गया है। डेविड वार्नर ने इससे पहले ऐलान किया था कि यह टी20 विश्व कप 2024 उनके कॅरियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा।
अन्तिम मैच में बना सके हैं केवल छह रन
वार्नर ने टी20 क्रिकेट में अपना अन्तिम मैच भारत के खिलाफ खेला। इस मैच में वह केवल छह गेंदों पर ही छह रन बना सके। वह इस मैच में अर्शदीप सिंह की गेंद पर सूर्यकुमार यादव को कैच थमा बैठे थे। इसके बाद उन्होंने गुस्से से अपने बल्ले पर हाथ मारा था।
अन्तरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में बनाए हैं इतने रन
ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर डेविड वार्नर ने अन्तरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 110 मुकाबलों में 33.43 के औसत से 3277 रन बनाए हैं। अपने कॅरियर में उन्होंने 1 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं। वह इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
डेविड वार्नर का ऐसा रहा है टेस्ट और वनडे कॅरियर
डेविड वार्नर ने 112 मैचों में 8786 रन बनाए हैं। अपने टेस्ट कॅरियर में उन्होंने 26 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट के 161 मैचों की 6932 रन बनाए हैं। अपने वनडे कॅरियर में 22 शतक लगाए हैं। उन्होंने अपने कॅरियर में 33 अर्धशतक लगाए हैं।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें