- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा को साउथ अफ्रीका में खेली जा रही टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिला है। उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। ऐसे में उन्होंने अब इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। बता दें की 35 साल के पुजारा जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में खेले थे, जिसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला है।
ऐसे में घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने वाले पुजारा ने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। वह लगातार तीसरे सीजन में ससेक्स क्लब के लिए खेलते नजर आएंगे। पुजारा ने 2024 के काउंटी सीजन के लिए इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट क्लब ससेक्स के साथ फिर से करार किया है।
जानकारी के अनुसार वह पहली बार 2022 में ससेक्स से जुड़े थे। बता दें की पुजारा 2024 के सत्र में काउंटी चैंपियनशिप के पहले 7 मैच के लिए उपलब्ध रहेेंगे। पुजारा ने फिर से ससेक्स जुड़ने के बारे में कहा, ‘मैंने पिछले दो सीजन में होव में बिताए गए समय का पूरा लुत्फ उठाया। बेहद खुश हूं कि मैं फिर से ससेक्स परिवार से जुड़ रहा हूं।
pc- espncricinfo.com