Champions Trophy: पाकिस्तान पर अब मंडरा रहा है इस शर्मनाक रिकॉर्ड का खतरा

Hanuman | Thursday, 27 Feb 2025 08:33:52 AM
Champions Trophy: Pakistan is now in danger of this shameful record

खेल डेस्क। पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना टूट चुका है। उसे अब अन्तिम गु्रप मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। अब मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम पर एक शर्मनाक रिकॉर्ड का खतरा मंडरा रहा है। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से महज छह दिनों के अंदर बाहर हो गया। अभी तक उसे  एक भी जीत नहीं मिली है। अब उसे अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला रावलपिंडी में वह बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। इसमें उनके सिर पर एक अनचाहे रिकॉर्ड का खतरा मंडरा रहा है। 

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है कि टेस्ट खेलने वाले देश को मेजबानी मिली हो और उसे पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच जीत नहीं मिली हों।  केवल केन्या एक ऐसा देश है जिसे 2000 में मेजबानी में टूर्नामेंट के पहले ही मैच में बारह होना पड़ा है। इस मैच में केन्या  भारत से आठ विकेट से हारकर बाहर हो गया था। अब पाकिस्तान पर ये खतरा मंडरा रहा है।

पाकिस्तान को मिली है शुरुआत दोनों ही मैचों में हार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी। इसके बाद भारत ने विराट कोहली की शानदार शतकीय पारी के दम पर शिकस्त दी थी। पाकिस्तान के साथ ही बांग्लादेश भी खिताब की दौड़ से बाहर हो चुका है। अब दोनों ही टीम अन्तिम गु्रप मुकाबला जीतकर अपना सफर समाप्त करना चाहेंगी। पाकिस्तान की ओर से अभी तक बाबर आजम ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.