Champions Trophy 2025: जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने भारत के इस रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Shivkishore | Saturday, 22 Feb 2025 12:10:07 PM
Champions Trophy 2025: With this victory, South Africa equaled this record of India

इंटरनेट डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप-बी का पहला मुकाबला 21 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 107 रनों से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए। इसके बाद अफगानिस्तान की टीम 208 रनों पर ही ढेर हो गई।

अफगानिस्तान की हार ने चैंपियंस ट्रॉफी में उसके इतिहास के पहले ही मुकाबले में चौथी सबसे बड़ी हार मिली, तो दक्षिण अफ्रीका ने भारत का रिकॉर्ड बराबर कर लिया।  इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया, जो इससे पहले केवल भारतीय टीम के नाम था। अफ्रीका के चार बल्लेबाजों ने 50 या उससे अधिक रन बनाए। 

चौंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में यह दूसरी बार हुआ जब किसी टीम के चार बल्लेबाजों ने 50 प्लस रन बनाए। इससे पहले 2017 में बर्मिंघम में खेले गए भारत-पाकिस्तान मुकाबले में भारतीय टीम ने यह कारनामा किया था। उस मैच में रोहित शर्मा (91), शिखर धवन (68), विराट कोहली (81) और युवराज सिंह (53) ने अर्धशतकीय पारियां खेली थीं।

pc- espncricinfo.com
.


 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.