Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत को रिझाने के लिए दिया अब ये खास ऑफर

Hanuman | Saturday, 02 Nov 2024 08:58:11 AM
Champions Trophy 2025: Pakistan Cricket Board has now given this special offer to woo India

खेल डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम उनके देश में आकर खेले, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैैं। वह नए-नए ऑफर देकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड को रिझाने का प्रयास कर रहा है। अब पाक  क्रिकेटर बोर्ड की ओर से एक नया ऑफर दिया गया है। 

पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने इस संबंध में जानकारी दी है। खबरों के अनुसार, अब मोहसिन नकवी ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय प्रशंसकों के लिए टिकट का स्पेशल कोटा रखा जाएगा। इसके अलावा भारतीयों के वीजा प्रोसेस को भी तेज बनाने का प्रयास किया जाएगा। 

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन अगले साल फरवरी और मार्च के बीच होना है। आईसीसी की ओर से टूर्नामेंट के आधिकारिक कार्यक्रम का ऐलान नहीं किया गया है। अभी तक भारत सरकार की ओर से ये साफ नहीं किया गया है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए  पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं। भारत सरकार से पुष्टि होने के बाद ही आईसीसी की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आधिकारिक शेड्यूल का एलान किया जा सकता है। 

एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं गई थी टीम इंडिया
आपको बात दें कि इससे पहले एशिया कप के लिए भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था। एशिया कप 2023 की मेजबानी भी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन टीम इंडिया ने टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला गया था। इसी के तहत भारतीय टीम के सभी मुकाबले श्रीलंका की मेजबानी में करवाए गए थे। इसी कारण तो टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल भी श्रीलंका में आयोजित हुए थे। अब देखने वाली बात ही कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भी ऐसे ही होता है या नहीं। 

PC:  iplschedule
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.