Champions Trophy 2025: कोहली आज तोड़ सकते हैं कुमार संगकारा का यह विराट रिकॉर्ड

Shivkishore | Tuesday, 04 Mar 2025 11:19:02 AM
Champions Trophy 2025: Kohli can break this great record of Kumar Sangakkara today

इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज आईसीसी चौंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में सभी की नजरें विराट कोहली पर होंगी। अगर इस मैच में विराट का बल्ला चला तो वो महान बल्लेबाज कुमार संगकारा का महारिकॉर्ड तोड़ सकते है और इतिहास रच सकते है। 

विराट कोहली अभी तक 300 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 14096 रन बना चुके हैं। अगर विराट कोहली आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 139 रन बनाने में सफल हो जाते हैं, तो वे श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा का महारिकॉर्ड तोड़ देंगे। विराट कोहली ऐसे में वनडे इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

बता दें कि लंबे वनडे करियर के दौरान कुमार संगकारा ने 404 मैच खेले और 14,234 रन बनाए थे। ऐसे में विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में अगर 139 रन बनाने में कामयाब रहते हैं तो उनके वनडे क्रिकेट में 14,235 रन हो जाएंगे। विराट कोहली इसके बाद कुमार संगकारा से आगे निकल जाएंगे। 

pc- news18, bhaskar,wamu.org/story

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.