Champions Trophy 2025: इस दिन होगा भारत-पाक मुकाबला, ये है टीम इंडिया का पूरा कार्यक्रम

Hanuman | Wednesday, 25 Dec 2024 08:45:50 AM
Champions Trophy 2025: India-Pakistan match will be held on this day, this is the full schedule of Team India

खेल डेस्क। आखिर अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के मैच पाकिस्तान में नहीं खेलेगी। पाकिस्तान की मेजबानी वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में होगा। टूर्नामेंट अगले साल 19 फरवरी से शुरू होगा। खिताबी मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। भारतीय टीम के मैच दुबई में खेले जाएंगे। वहीं टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा। 

टूर्नामेंट में आठ टीमें लेंगी हिस्सा
भारत द्वारा सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से इनकार किए जाने के बाद आईसीसी ने टीम इंडिया के सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर में कराने का ऐलान किया है। वनडे फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप से दो टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी। इस टूर्नामेंट की शुरुआत पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मुकाबले के साथ होगी। ये मैच 19 फरवरी को कराची में खेला जाएगा। 

ये है भारतीय टीम का पूरा कार्यक्रम
भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान पर करेगी। इसके बाद  23 फरवरी को पाकिस्तान से मुकाबला खेला जाएगा। दो मार्च को टीम इंडिया का न्यूजीलैंड से मुकाबला होगा। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल चार और पांच मार्च को और फाइनल नौ मार्च को खेला जाएगा।  खिताबी मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप ए में भारत, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान तथा ग्रुप बी में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को जगह दी गइ है। 

PC: iplschedule
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.