- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया हैं और एक साथ ही दो टीमों के सपनों को तोड़ दिया है। पहला न्यूजीलैंड का और दूसरा पाकिस्तान का। न्यूजीलैंड तो खेलकर हारी और पाकिस्तान मेजबानी करके भी हार गया। टीम इंडिया ने रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को मात दी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को जीत के लिए 252 रनों का लक्ष्य मिला था। उसने इसके जवाब में 49 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। भारत की यह जीत ऐतिहासिक रही।
टीम इंडिया ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जीत का अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। भारतीय टीम किसी एक वेन्यू पर बिना हार के लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में टॉप पर पहुंच गई है। उसने यहां लगातार कुल 10 मैच जीते हैं। अगर पिछले 11 मैचों की बात करें तो एक मैच टाई हुआ है। हालांकि न्यूजीलैंड भी संयुक्त रूप से नंबर एक पर है। उसने डूनेडिन में 10 मैच जीते हैं। भारत ने इंदौर में लगातार 7 मैच जीते हैं।
टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने दो-दो बार ये खिताब जीते हैं। भारत ने 2013 और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 2006 और 2009 में ये खिताब अपने नाम किया है। हालांकि भारत 2002 में संयुक्त विजेता बन चुका है। लिहाजा वह ऑस्ट्रेलिया से एक कदम आगे है।
pc- espncricinfo.com