- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल का उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के साथ तलाक हो गया है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने आज युजवेंद्र चहल और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर व डांसर धनश्री वर्मा के तलाक पर मुहर भी लगा दी।
खबरों के अनुसार, चहल और धनश्री के वकील ने बताया कि दोनों का मैचुअल डिवोर्स हुआ है। इससे पहले दोनों के बची सेटलमेंट होने की खबरें भी चली थी। इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल को अब धनश्री को एलिमनी में करीब 5 करोड़ रुपए देने होंगे।
आपका बता दें कि धनश्री वर्मा आज अपने परिवार के सदस्यों के साथ कोर्ट पहुंची थी। इस दौरान वह व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस पहनी हुई थी। उन्होंने चेहरे पर ब्लैक सन ग्लास और मास्क लगा रखाा था। वहीं चहल भी मास्क लगाकर कोर्ट पहुंचे। आपको बात दें के बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस केस में छह माह का कूलिंग ऑफ पीरियड भी माफ कर दिया था।
PC: tv9hindi
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें