- SHARE
-
PC: sportstiger
खेल डेस्क। भारत की टी20 विश्व कप 2024 की चैम्पियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा को अब बड़ा पुरस्कार मिला है। सीएट क्रिकेट अवॉड्र्स 2024 के दौरान रोहित शर्मा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मेंस इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। वहीं आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली को भी वनडे बैटर ऑफ द ईयर चुना गया। वहीं युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल यशस्वी को टेस्ट बैटर ऑफ द ईयर चुना गया। वहीं भारतीय टीम के तेज गेंदबजा मोहम्मद शमी को वनडे बॉलर ऑफ द ईयर चुना गया।
PC: indianexpress
रोहित और विराट ने टी20 में बनाए हैं इतने रन
आपको बता दें कि विराट और रोहित ने टी20 विश्व कप 2024 के बाद क्रिकेट के इस फॉमेंट से संन्यास ले लिया है। रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की ओर से 159 टी20 मैचों में 4231 रन बनाए हैं। उन्होंने टी20 में 5 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 125 टी20 मैचों में 1 शतक और 38 अर्धशतक के साथ 4188 रन बनाए। विराट कोहली ने पिछले साल खेले गए वनडे विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाए थे।
PC: espncricinfo
मोहम्मद शमी ने झटके हैं इतने विकेट
टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया की ओर से 101 वनडे मैचों में 195 विकेट झटके हैं। उनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 57 रन देकर 7 विकेट है। वहीं भारत का ये तेज गेंदबाज टीम इंडिया की ओर से 23 टी20 मैचों में 24 विकेट और 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट हासिल किए हैं।
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें