- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 कल से शुरू होने जा रही है। सीरीज का पहला मैच कल से पर्थ में खेला जाएगा। सीरीज में भारत के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली के पास कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम दर्ज करवाने का मौका होगा।
इस सीरीज में विराट कोहली के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोडऩे को मौका होगा। पोंटिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट के 560 मैचों की 668 पारियों में 45.95 की औसत से 27483 रन बनाए हैं।
विराट कोहली 538 इंटरनेशनल मुकाबलों की 601 पारियों में 52.78 की औसत से 27134 रन बना चुके हैं। अब उन्हें इस मामले में पोंटिंग को पीछे छोडऩे के लिए इस सीरीज में 350 रन बनाने होंगेे। पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम 664 मैचों की 782 पारियों में सर्वाधिक 34357 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें