Birthday Special: आज भी बतौर विकेटकीपर इशान किशन के नाम दर्ज है ये बड़ा कीर्तिमान, ऐसा है अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट का रिकॉर्ड

Hanuman | Thursday, 18 Jul 2024 01:07:04 PM
Birthday Special: Even today this big record is registered in the name of Ishan Kishan as a wicketkeeper, such is the record of international cricket

इंटरनेट डेस्क। आज अपना 26वां जनमदिन मना रहे इशान किशन के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे बतौर विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी भी हासिल नहीं सके हैं। 18 जुलाई 1998 को जन्में इशान किशन बतौर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर हैं।

उन्होंने ये कारनामा साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में किया था। लगभग 23 साल की उम्र में अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले इशान किशन ने अब तक एक ही शतकीय पारी खेली है।

उन्होंने ये पारी भी दोहरे शतक के रूप में खेली है। इससे वह अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट  के किसी भी फॉर्मेट में अपना पहला शतक ही दोहरे शतक के रूप में लगाने वाले पहले क्रिकेटर बने। वह टीम इंडिया की ओर से 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं। उन्होंने टी20 में 796 रन, वनडे में 933 रन और टेस्ट मैचों में 78 रन बनाए हैं। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.