- SHARE
-
खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी आतिशी बल्लेबाज से क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान अपनी ओर खींचने वाले अभिषेक शर्मा का आज जनमदिन है। उनका जन्म आज ही के दिन यानी 4 सितंबर 2000 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था।
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाज की थी। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली। अभिषेक भारतीय टीम की ओर से कुल पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उन्होंने अपने टी20 कॅरियर के पांच मैचों में 31 की औसत और 174.64 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से कुल 124 रन बनाए हैं।
अपने छोटे से कॅरियर में एक शतक भी लगा चुके हैं। आईपीएल में भी इस स्टार क्रिकेटर ने 61 पारियों में 25.20 की औसत से और 155.24 के स्ट्राइक रेट से कुल 1377 आईपीएल रन बना लिए हैं। वह आईपीएल में 11 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने बहुत ही कम समय में विश्व क्रिकेट में अपनी विशेष पहचान बना ली है।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें