IRE vs SA: वनडे क्रिकेट में फिर हुआ बड़ा उलटफेर, दक्षिण अफ्रीका को इस कमजोर टीम से मिली हार

Hanuman | Tuesday, 08 Oct 2024 01:25:37 PM
Big upset again in ODI cricket, South Africa lost to this weak team

खेल डेस्क। दक्षिण अफ्रीका को एक फिर से वनडे क्रिकेट में आयरलैंड से हार का सामना करना पड़ा है। बुरे दौर से गुजर रही है प्रोटियाज टीम सोमवार रात को खेले गए तीसरे मैच में आयरलैंड से हार मिली है। अबू धाबी में खेला गया ये मैच आयरलैंड ने 69 रनों से अपने नाम किया। हालांकि सीरीज पर दक्षिण अफ्रीका ने कब्जा किया। 

आयरलैंड ने जीत के लिए विरोधी टीम को 285 रनों के टारगेट दिया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका केवल 215 रनों पर ही ढेर हो गई। उसकी ओर से काइल वैरीयेने ने 36 गेंदों पर 38 रन बनाए। वहीं ट्रिस्टन स्टब्स ने 45 गेंदों पर 20 रन का योगदान दिया। आंदिले फेहुलक्वायो 28 रन बनाए। आयरलैंड की तरफ से हूमे ने तीन और मार्क एडेर, के्रे यंग ने दो-दो विकेट हासिल किए। फिनोन हैंड और मैथ्यू को एक-एक सफलता मिली।

पॉल स्टर्लिंग ने खेली अर्धशतकीय पारी
इससे पहले आयरलैंड की ओर से एंडी बालबर्नी और कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने पहले विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी की। एंडी ने 45 रन रन बनाए। वहीं पॉल ने 92 गेंदों का सामना कर 88 रन रन का योगदान दिया। इस पारी में उन्होंने आठ चौके और दो छक्के लगाए। टकर ने 26 रन बनाए। 

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लिजार्ड विलियम्स ने झटके चार विकेट
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लिजार्ड विलियम्स ने चार विकेट हासिल किए। बार्टमैन और आंदिले को दो-दो सफलताएं मिली। आयरलैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में दूसरी जीत मिली है। दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.