BFI ने वारबर्टन को सब जूनियर कोच नियुक्त किया

varsha | Friday, 26 May 2023 04:33:35 PM
BFI appoints Warburton as sub-junior coach

नयी दिल्ली। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने शुक्रवार को जॉन वारबर्टन को भारत का सब जूनियर टीम का कोच नियुक्त किया जो जमीनी स्तर पर खेल के विकास पर फोकस करेंगे ।

चार दशक का कोचिंग का अनुभव रखने वाले वारबर्टन 1984 से इंग्लैंड में खेल से जुड़े रहे हैं । वह फिलहाल कर्नाटक के बेल्लारी में जेएसडब्ल्यू इंस्पायर इंस्टीट्यूट आफ स्पोर्ट में मुक्केबाजी प्रमुख हैं ।

भारत के प्रतिभावान मुक्केबाजों मंजू बंबोरिया, मनीषा मून और निशांत देव को तैयार करने में उनकी अहम भूमिका रही है।

Pc:IBC24



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.