ICC Champions Trophy शुरू होने से पहले मार्कस स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया को दिया बड़ा झटका, कर दिया है ये बड़ा ऐलान

Hanuman | Thursday, 06 Feb 2025 01:08:51 PM
Before the start of ICC Champions Trophy, Marcus Stoinis gave a big blow to Australia, made this big announcement

खेल डेस्क। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने से ठीक दो हफ्ते पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने टीम को ये झटका दिया है। उन्होंने अचानक वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी का चौंका दिया है। ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ऑस्ट्रेलिया की चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए घोषित टीम में शामिल थे। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मार्कस स्टोइनिस के इस फैसले से ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट में भूचाल आना संभव है। चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तान पैट कमिंस का चोट के कारण खेलना मुश्किल लग रहा है। अब स्टोइनिस के वनडे छोडऩे के ऐलान से टीम को बड़ा झटका लगा है। 

आपको बता दें कि ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने सितंबर 2015 में एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने वनडे कॅरियर के 71 मैचों में 1495 रन बनाए। वहीं उन्होंने कुल 48 विकेट भी झटके हैं। वह 2023 का वनडे विश्वकप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को वनडे में  स्टोइनिस का विकल्प ढूंढना होगा। 

स्टोइनिस ने वनडे से संन्यास को लेकर कही ये बात
स्टोइनिस ने अपने संन्यास को लेकर प्रतिक्रिया दी है। ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर ने कहा कि यह निर्णय लेना आसान नहीं था, लेकिन मुझे लगता है कि यह एकदिवसीय  क्रिकेट से दूर होने और अपने कॅरियर के अगले अध्याय पर पूरी तरह से ध्यान लगाने का सही समय है। उन्होंने कहा कि 50 ओवर के फॉर्मेट से संन्यास लेने का उनका फैसला टी20 क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए है। उनके इस फैसले से क्रिकेट जगत हैरान है। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.