Babar Azam: पाक बल्लेबाज बाबर आजम ने बना डाला अब ये रिकॉर्ड, लेकिन अभी भी है विराट से पीछे

Shivkishore | Friday, 28 Apr 2023 12:53:15 PM
Babar Azam: Pak batsman Babar Azam has now made this record, but is still behind Virat

इंटरनेट डेस्क। क्रिकेट का नाम आते ही सबके मन में एक रोमांच सा जग जाता है। वैसे इस समय आईपीएल चल रहे है तो लोगों को उसका मजा अलग ही आता है। लेकिन आज हम आईपीएल की बात नहीं कर रहे है। आज हम बात कर रहे है विश्व क्रिकेट में एक ऐसे रिकॉर्ड की जो पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने बनाया है।

आपकों बता दें की पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 12000 रन पूरे कर लिए है और ऐसा कारनामा करने वाले वो एशिया के दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं। आपकों ये भी बता दें की इस मामले में अब बाबर से आगे विराट कोहली है।

बाबर ने सचिन तेंदुलकर,सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों का ये रिकॉर्ड ब्रेक किया हो लेकिन वे भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली से आगे निकल पाए हैं। विराट अभी भी उनसे आगे हैं। 

एशिया में सबसे तेज़ 12000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ (पारियों में)

1. विराट कोहली-276
2. बाबर आज़म-277
3. जावेद मिंयादाद-284
4.सचिन तेंदुलकर-288
5. सुनील गावस्कर-289

photo credit - jagran, news18,times now



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.