वनडे और टी20 को लेकर Babar Azam ने उठाया लिया है बड़ा कदम, फैसले से हर कोई है हैरान

Hanuman | Wednesday, 02 Oct 2024 08:31:25 AM
Babar Azam has taken a big step regarding ODI and T20, everyone is surprised by the decision

खेल डेस्क। पाकिस्तानी बाबर आजम ने अन्तरराष्ट्रीय वनडे और टी20 क्रिकेटर कॅरियर को लेकर बड़ा कदम उठाया है। वह क्रिकेट के इन दोनों ही फॉर्र्मेट में अब अपनी राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे। उन्होंने फिर से पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छोडऩे का ऐलान कर दिया है। 

पाकिस्तान के इस स्टार क्रिकेटर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कप्तानी से अपना इस्तीफा सौंप दिया है। आपको बता दें कि आईसीसी वनडे विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद भी उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दिया था, लेकिन बाद में पीसीबी ने उनको फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप दी थी। 

बाबर आजम ने अब इस कारण उठाया है बड़ा कदम
अब उन्होंने एक बार फिर से कप्तानी से इस्तीफा देकर सभी का चौंका दिया है। इस बार बाबर आजम ने इस्तीफा देने के पीछे अपनी खराब परफॉर्मेंस को कारण बताया है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए ये कदम उठया है। 

सोशल मीडिया के माध्मय से दी ये जानकारी
बाबर आजम ने देर रात सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने इसके माध्यम से अपने प्रशंसकों को सूचित किया कि मैंने पिछले महीने पीसीबी और टीम प्रबंधन को दी गई सूचना के अनुसार पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान के पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। बाबर आजम की गितनी दुनिया के दिग्गज क्रिकेटरों में होती है। उन्होंने अपने खेल के दम पर विश्व क्रिकेट में अपनी विशेष पहचान बनाई है। उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं।

PC: espncricinfo

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.