- SHARE
-
खेल डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इतिहास रच दिया। उन्होंने इस बार बल्ले से नहीं, फील्डिंग में एक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया है। श्रीलंका की पहली पारी के दौरान स्टीव स्मिथ ने 2 कैच लपककर पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वह अब टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच (विकेटकीपर को छोडक़र) लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बन गए हैं।
इस मैच में पैट कमिंस के स्थान पर कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ ने अपने कॅरियर का 116वें टेस्ट मैच की 220 पारियों में ये बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट में 197 कैच लपक चुके हैं। रिकी पोंटिंग ने अपने 168 टेस्ट की 328 पारियों में 196 कैच लपके थे। इस मामले में तीसरे स्थान पर पर मार्क वॉ, चौथे पर मार्क टेलर और 5वें पर एलन बॉर्डर हैं। आपको बता दें कि टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने का विश्व रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज है। उन्होंने 164 टेस्ट में 210 कैच लपके थे। स्टीव स्मिथ के पास अब राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोडऩे का मौका होगा।
श्रीलंका की पहली पारी 257 रन पर ढेर
श्रीलंका के खिलाफ गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में अभी तक तीन विकेट के नुकसार पर 97 रन बना लिए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम की पहली पारी केवल 257 रन पर ही समेट दी थी। श्रीलंका की ओर से कुशल मेंडिस ने सर्वाधिक 85 रन बनाए थे। जबकि दिनेश चांदीमल ने 74 रन का योगदान दिया था।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें