- SHARE
-
खेल डेस्क। ट्रेविस हेड (25 गेंदों में 80 रन) की तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 मैच में में स्कॉटलैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। स्कॉटलैंड ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरो में नौ विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को विश्व रिकॉर्ड के साथ केवल 9.4 ओवरों में ही तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस पारी में ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया।
कंगारू टीम ने पावरप्ले में 113 रन बनाए, जो अन्तरराष्ट्रीय टी20 में किसी भी टीम द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इस मामले में ऑस्ट्रेलया ने दक्षिण अफ्रीका का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा, जिसने साल 2023 में ने सेंचुरियन में वेस्टइंडीज के खिलाफ पावर प्ले में 102/0 रन बनाए थे। कप्तान एम मार्श ने भी इस पारी में केवल 12 गेंदों पर ही 39 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने पांच चौक और तीन छक्के लगाए।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें