- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलियाई के बीच इस समय दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है और एक साथ दो खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। बता दे की वॉर्नर केवल 38 रन की पारी खेली इस दौरान उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया।
जानकारी के अनुसार डेविड वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। ऐसे में वॉर्नर ने स्टीव वॉ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। स्टीव वॉ ने अपने इंटरनेशनल करियर में 18,496 रन बनाए थे। वहीं, अब वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट में 18,502 रन बना चुके है।
इसके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी वार्नर ने पीछे छोड़ दिया है। रोहित ने अबतक अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 18239 रन बनाए है। यानी इस समय वॉर्नर, रोहित शर्मा से भी आगे निकल गए हैं।
pc- espncricinfo.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।