- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। 19वें एशियाई खेलों के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका हैं। ऐसा पहली बार होगा की भारत की क्रिकेट टीम इसमे हिस्सा लेगी। पहली बार एशियाई खेलों में खेलने जा रही भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को बनाया गया है। बीसीसीआई ने इसके लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
इस टीम में कई युवा खिलाड़ियो को मौका मिला है। रिंकू सिंह, प्रभसिमरन सिंह और जीतेश शर्मा जैसे स्टार प्लेयर भी भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा बने है। आपको बता दें की एशियाई खेलों का आयोजन 23 सिमंबर 2023 से आठ अक्टूबर तक चीन के हांग्जो में किया जाना है। हालांकि इस दौरान वर्ल्ड कप भी खेला जाना है, जिसके चलते पुरुष इवेंट में दूसरी भारतीय टीम को चुना गया है। इस टूर्नामेंट के सभी क्रिकेट मैच टी20 फार्मेट में खेले जाएंगे।
19वें एशियाई खेलों के लिए टीम
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)
pc-sportskeeda.com, abp news,jagran