- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। क्रिकेट में रिकॉर्ड बनते रहते है और टूटते रहते है, लेकिन इतिहास बनना बहुत बड़ा काम होता है और ये कर दिखाया है एशियन गेम्स के मेंस क्रिकेट के पहले ही मुकाबले में नेपाल ने। जी हां नेपाल की टीम ने इतिहास रच दिया है। नेपाल की टीम ने मंगोलिया के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 314 रन ठोक दिए।
बता दें की ये इंटरनेशनल टी20 के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। नेपाल 300 प्लस स्कोर करने वाली पहली टीम बन गई है। वहीं, नेपाल के बैटर कुशल मल्ला ने टी20 के इतिहास का सबसे तेज शतक भी लगाया है। उन्होंने महज 34 गेंद में 100 रन बना दिए। इसके अलावा दीपेंद्र सिंह ऐरी ने भी बड़ा कारनामा किया है। उन्होंने 9 गेंद में ही टी20 की सबसे तेज फिफ्टी लगा दी।
दीपेंद्र ने अपनी पहली 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए और 10 गेंद में नाबाद 52 रन बनकार लौटे। इसके साथ ही दीपेंद्र सिंह ने भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का टी20 में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। युवराज ने 2007 के टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंद में फिफ्टी लगाई थी।
pc- news18 hindi