- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत की महिला क्रिकेट टीम ने पहली ही बार में एशियन गेम्स में इतिहास रच दिया । इस टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर एशियन गेम्स के महिला क्रिकेट का गोल्ड मेडल जीता। बता दें की ये पहला मौका है, जब भारतीय टीम एशियन गेम्स के क्रिकेट इवेंट में हिस्सा ले रही है और पहली बार में ही स्वर्ण पदक जीत लिया है।
बता दें की भारत की टीम ने पहले खेलते हुए 117 रन का टारगेट श्रीलंका को दिया। इसके बाद श्रीलंका टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 97 रन ही बना सकी। भारत की जीत में तेज गेंदबाज तितास साधु का अहम योगदान रहा। उन्होंने 4 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट लिए।
बता दें की एशियन गेम्स के इतिहास में ये तीसरा मौका था, जब क्रिकेट को इसमें शामिल किया गया था। इससे पहले दो मौकों पर जब क्रिकेट इन खेलों का हिस्सा बना था, तब भारत की महिला और पुरुष दोनों टीमों ने इसमें शिरकत नहीं की थी।
pc- espncricinfo.com