- SHARE
-
खेल डेस्क। एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहा। हरमनप्रीत की कप्तानी वाली इस टीम ने आज पूल स्टेज के मैच में कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से शिकस्त दी।
भारतीय टीम की से दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत ने किए। पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी भारतीय टीम की ये टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत है। इससे पहले भारत ने क्रमश: दक्षिण कोरिया, मलेशिया, जापान और चीन को हराया था। हरमनप्रीत का टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन रहा है। वह अभी तक पांच गोल कर चुके हैं।
आज खेले गए मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 13वें मिनट और 19वें मिनट ने गोल किए। पाक की ओर से अहमद नदीम ने सातवें मिनट में एकमात्र गोल किया। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के मुकाबले 16 सितंबर को खेले जाएंगे। वहीं खिताबी मुकाबला 17 सितंबर को होगा। भारतीय टीम ने इसे पहले 2023 हांगझोउ एशियाई खेलों में भी पाकिस्तान को 10-2 से शिकस्त दी थी।
PC: x
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें