- SHARE
-
खेल डेस्क। एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट बुधवार से शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट का उद्धाटन मुकाबला पाकिस्तान-नेपाल के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कई खिलाडिय़ों के पास उपलब्धियां हासिल करने का मौका होगा। इनमें पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा भी शामिल हैं।
विराट कोहली के पास टूर्नामेंट में श्रीलंका के पूर्व महान खिलाड़ी सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोडऩे का मौका होगा। जयसूर्या के नाम एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस दिग्गज ऑलराउंडर ने एशिया कप सबसे ज्यादा 1220 रन बनाए हैं।
एशिया कप के वनडे और टी20 दोनों फार्मेट में पूर्व भारतीय विराट कोहली ने अभी तक 1042 रन बनाए हैं। कोहली को अब जयसूर्या को पीछे छोडऩे के लिए 179 रन बनाने होंगे। वही भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के पास भी एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका होगा। वह अभी तक एशिया कप में 1016 रन बना चुके हैं।
PC: royalchallengers