Asia Cup: भारत-पाकिस्तान के बीच तय होगी हार जीत, आज फिर रिजर्व डे पर खेला जाएगा मैच

Shivkishore | Monday, 11 Sep 2023 10:04:20 AM
Asia Cup: Victory and defeat will be decided between India and Pakistan, today the match will be played again on reserve day.

इंटरनेट डेस्क। एशिया कप 2023 में इस बार बारिश की खलल मैच पूरे नहीं होने दे रही है। इस एशिया कप में यह तीसरा मौका जब भारत का मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। बता दें की सुपर-4 स्टेज में भारत-पाकिस्तान मुकाबला बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण रविवार को पूरा नहीं हो सका। ऐसे में मुकाबला आज रिजर्व-डे पर दोपहर में फिर से शुरू होगा। 

बता दें की मैच दोबारा वहीं से शुरू होगा जहां से रविवार को रूका था। बारिश के कारण खेल रोके जाने तक टीम इंडिया ने 24.1 ओवर में दो विकेट खोकर 147 रन बना लिए थे और इसी स्कोर से मैच आज आगे बढ़ेगा।

मैच रुकने से पहले टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन पर नाबाद हैं आज मैच शुरू होते ही ये दोनों खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे। 

pc- espncricinfo.com


 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.