- SHARE
-
इंटरनेट डेेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी है। लेकिन श्रीलंका स्पिनर्स ने टीम इंडिया को 213 रनों पर ही आल आउट कर दिया। वैसे टीम इंडिया स्पिनर्स को अच्छा खेलती है लेकिन मंगलवार को पूरी टीम ही श्रीलंकाई स्पीनर्स के सामने मजबूर नजर आई। हालांकि यह मैच भारतीय टीम ने गेंदबाजों की मदद से 41 रनों से जीत लिया।
बता दें की मंगलवार को खेले गए मैच में सबसे हैरानी की बात यह रही कि टीम इंडिया के सभी 10 विकेट स्पिनरों ने ही आउट किए। स्पिनर डुनिथ वेलालगे ने भारत की आधी टीम को अकेले ही आउट कर दिया। वेलालगे ने 10 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। उनके बाद स्पिनर चरिथ असलंका ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। जबकि ऑफ स्पिनर महीश तीक्षणा ने 1 विकेट लिया।
क्रिकेट इतिहास में यह पहली है जब बार भारतीय टीम के खिलाफ सभी 10 विकेट स्पिनरों ने लिए। वैसे वनडे क्रिकेट के इतहिास में ऐसा 10वीं बार हुआ है, जब स्पिनरों ने एकदिवसीय पारी में सभी 10 विकेट हासिल किए हैं। लेकिन भारत के खिलाफ पहली बार किसी टीम ने ऐसा किया है।
pc- espncricinfo.com