- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। टीम इंडिया ने श्रीलंका को 41 रनों से हराकर एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मैच में टीम इंडिया ने भले ही 213 रन बनाए हो लेकिन श्रीलंका की टीम को भी भारतीय गेंदबाजों ने 172 रन पर ही आलआउट कर दिया। इस मैच में भारत की और से रोहित शर्मा ने एक उपलब्धि भी हासिल की।
बता दें की रोहित शर्मा ने जैसे ही 22 रन पूरे किए उन्होंने वनडे में 10 हजार रन पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वे भारत के छठे बल्लेबाज बन गए है। रोहित से पहले पांच खिलाड़ियों ने ऐसा कीर्तिमान रचा है। इतना ही नहीं सबसे तेज 10 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए है।
बता दें की रोहित शर्मा से पहले विराट कोहली ने एकदिवसीय में सबसे तेज 10 हजार रन पूरे किए थे। वहीं, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली ही वनडे मैच में 10 हजार से रन के आंकड़े को छू सके हैं।
pc- indianexpress.com