- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एश्यिा कप के सुपर फोर मैच में बड़ा ही रोमांच देखने को मिला। इस मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान का हराकर एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच के हीरो श्रीलंका के चरथि असलंका रहे, उन्होंने 47 गेंदों पर 49 रनों की नाबाद पारी खेली।
बता दें की आखिरी की दो गेंदों पर श्रीलंका को 6 रन और आखिरी ओवर में 8 रन चाहिए थे, असलंका शांतचत्ति रहकर आखिरी की दो गेंदाें पर 6 रन बनाए और मैच के हीरो बनकर लौटे। बता दें की असलंका की बदौलत ही श्रीलंका इतिहास में 11वीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंच सका है।
एशिया कप के इतहिास में ऐसा केवल दो बार ऐसा हुआ है, जब कोई रन चेज आखिरी गेंद पर किया गया हो। इससे पहले 2018 एशिया कप फाइनल में दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने 3 विकेट से जीत की थी। बता दें की अब 17 सितंबर को श्रीलंका की भिड़ंत भारत से होगी।
pc- .espncricinfo.com