- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। एशिया कप का दूसरा मुकाबला श्रीलंका ने अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में श्रीलंका टीम ने बांग्लादेश को हाराकर टूर्नामेंट का अपना पहला मैच जीत लिया है। श्रीलंका की टीम ने बांग्लादेश को शानदार अंदाज में 5 विकेट से शिकस्त दी। साथ ही श्रीलंका की टीम ने रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।
बता दें की श्रीलंका ने लगातार 11 वनडे मुकाबलों में विरोधी टीम को ऑलआउट किया है, जो कि सबसे ज्यादा है। खबरों की माने तो श्रीलंका ने अफगानिस्तान को दो बार, नीदरलैंड्स को दो बार, यूएई, ओमान, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को पिछले 11 वनडे मुकाबलों के दौरान ऑलआउट किया है।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने साल 2009-2010 के बीच लगातार 10 वनडे मुकाबलों में विरोधी टीम को ऑलआउट किया है। 2013 से 2014 के बीच दक्षिण अफ्रीका ने 10 वनडे मुकाबलों में सामने वाली टीम को लगातार आउट किया है। वहीं पाकिस्तान की टीम ने 1999-2000 के बीच 9 मैचों में ऐसा किया था। क्रिकेट के इतिहास में श्रीलंका ने पहली बार लगातार 11 वनडे मुकाबले जीते हैं। \
pc- espncricinfo.com