Asia Cup: एशिया कप जीत के साथ ही सिराज ने हासिल की ये उपलब्धि, टीम के नाम दर्ज हुआ ये रिकार्ड

Shivkishore | Monday, 18 Sep 2023 10:42:59 AM
Asia Cup: Siraj achieved this feat with the victory of Asia Cup, this record was registered in the name of the team

इंटरनेट डेस्क। भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया ने मात्र 6 ओवर में मैच को अपने नाम कर श्रीलंका को हार के मुंह में धकेल दिया। इस मैच को जीतने के साथ ही कई नए रिकॉर्ड बने। भारत ने यह मैच 10 विकेट से जीतकर एशिया कप में 8वां खिताब जीता।

इस मैच में बने रिकॉर्ड 

वनडे में 50 विकेट झटकने वाले सबसे तेज पेसर
सिराज ने इस मैच में 6 विकेट लेकर वनडे में 50 विकेट पूरे किए है। इस प्रारूप में वह सबसे कम गेंदों में 50 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज, जबकि पहले पेसर बन गए हैं। यह रिकॉर्ड श्रीलंका के अजंता मेंडिस (847 गेंद) के नाम पर है।

सबसे बड़ी जीत
वहीं इस मैच को भारत ने 263 गेंद शेष रहते अपने नाम कर लिया। इस मामले में भारत की यह सबसे बड़ी जीत है। वनडे फाइनल में यह गेंद शेष रहने के मामले में सबसे बड़ी जीत भी है।

pc- espncricinfo.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.