Asia Cup: शेफाली वर्मा ने तूफानी पारी खेल बना डाला है ये विश्व रिकॉर्ड, मिताली राज की इस मामले में की बराबरी

Hanuman | Wednesday, 24 Jul 2024 11:54:11 AM
Asia Cup: Shefali Verma has created this world record by playing a stormy innings, equaled Mithali Raj in this matter

खेल डेस्क। क्रिकेट में लेडी सहवाग के नाम से मशहूर शेफाली वर्मा (48 गेंद में 81 रन) की ताबड़तोड़ पारी के दम पर भारत ने महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के अपने आखिरी ग्रुप मैच में नेपाल को 82 रन से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। शेफाली वर्मा की इस पारी के दम पर टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए तीन विकेट पर 178 रन बनाए। जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने नेपाल की पारी को नौ विकेट पर 96 रन पर रोक दी।

इस पारी के दम पर भारतीय सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने नाम एक विश्व रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। शेफाली वर्मा ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट में 10वां अर्धशतक लगाया है। इसके साथ ही वह महिला टी-20 इंटरनेशनल में बीस या उससे कम की की उम्र में दस या उससे ज्यादा पचास प्लस का स्कोर बनाने वाली विश्व की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। 

मिताली राज के इस रिकॉर्ड की बराबरी की
इस पारी के दौरान शेफाली वर्मा ने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 3 हजार रन भी पूर किए। वहीं शेफाली वर्मा महिला एशिया कप टी-20 सबसे बड़ी पारी खेलने वाली दुनिया की संयुक्त रूप से दूसरी क्रिकेटर बन गई हैं। इस मामले में रिकॉर्ड श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू के नाम दर्ज है, जिन्होंने इसी टूर्नामेंट  में  नाबाद 119 रन की पारी खेली थी। पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज ने 2018 में मलेशिया के खिलाफ मैच में 81 रन की पारी खेली थी। अब शेफाली ने भी 81 रन की पारी खेली है।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.