- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया। इस मैच में भारतने श्रीलंका को 41 रनों से हराया। इसके साथ ही भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। बता दें की भारत की तरफ से एशिया कप टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में जडेजा पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।
जडेजा ने इस मामले में पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफान पठान को पीछे छोड़ दिया है। जडेजा ने यह कारनामा एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में खेले जाने वाले मुकाबलों में किया है। मंगलवार को खेले गए मैच में जडेजा ने दसुन शनाका को जैसे ही अपना शिकार बनाया उनके नाम ये रिकॉर्ड हो गया।
भारतीय टीम के लिए इससे पहले इरफान पठान ने एशिया कप के 12 मैचों में 22 विकेट हासिल किए थे। हालांकि अब जडेजा एशिया कप में 18 मैचों के बाद 24 विकेट दर्ज कर चुके हैं। वहीं एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में अब तक सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन पहले नंबर पर हैं।
pc- espncricinfo.com