- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। एशिया कप और भारत में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर रोज रोज कोई ना कोई खबर सामने आती रहती है। लेकिन इस बार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत में होने वाले वनडे विश्व कप पर अपनी स्थिति स्पष्ट की है। इस मामले में पीसीबी ने स्पष्ट किया है कि उसने कभी भी भारत में होने वाले विश्व कप के लिए तटस्थ स्थान या हाइब्रिड मॉडल पर जोर नहीं दिया।
इस मामले में मीडिया से बातचीत के दौरान पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा की मैंने आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 पर कोई टिप्पणी नहीं की। इस मामले पर अब तक किसी भी आईसीसी फोरम में चर्चा नहीं की गई है। वहीं पाकिस्तानी मीडिया में खबरें तो यह भी है की सेठी ने पाकिस्तान टीम के वनडे विश्व कप के लिए भारत दौरे की संभावना को कम बताया है।
जानकारी के अनुसार एशिया कप में भाग लेने के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से भारत ने इनकार कर दिया है और उसके बाद से ही पाकिस्तान भी यह कह रहा है की अगर भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आएगा तो पाकिस्तान टीम भी वनडे वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएगी।