- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 के मुकाबले भारत ने पाकिस्तान को एक तरफा मुकाबले में धोकर रख दिया। इस मैच में टीम इंडिया ने 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन बनाए और पाकिस्तान के सामने 357 रनों का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य को हासिल करने में पाकिस्तान 128 रन पर ही आलआउट हो गया।
वहीं मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की शानदार शुरूआत के बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने शतक जड़ा। विराट कोहली 94 गेंदों पर नाबाद 122 रन बनाकर पवैलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के जड़े। साथ ही केएल राहुल ने 106 गेंदों पर 111 रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही विराट ने सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड भी तोड़ा।
बता दें की विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में 13 हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया है और सचिन को पीछे छोड़ दिया है। बता दें की विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने 267 पारियों में 13 हजार रन पूरे किए है वहीं सचिन तेंदुलकर ने 321 मैचों में यह कारनामा किया था। विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बाद तीसरे नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग हैं।
pc- espncricinfo.com