- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम ने आठवीं बार एशिया कप का खिताब जीतकर भारत का नाम रोशन कर दिया। कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया। बता दें की श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और ताश के पत्तों की तरह 50 रना पर ही ढ़ेर हो गई।
श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 51 रनों का मामूली टारगेट दिया था, जिसे भारतीय टीम ने 263 गेंद बाकी रहते आसानी से हासिल कर लिया। ईशान किशन 23 और शुभमन गिल 27 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद सिराज ने 7 ओवरों में 21 रन देकर छह विकेट लिए। हार्दिक पंड्या को तीन और जसप्रीत बुमराह को एक सफलता हासिल हुई।
भारतीय टीम ने पहली बार वनडे इंटरनेशनल में किसी टीम को इतने कम रन पर आउट किया है। इससे पहले उसने साल 2014 में मीरपुर वनडे में बांग्लादेश को 58 रनों पर आउट कर दिया था।
PC-espncricinfo.com