- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। एशिया कप में सुपर 4 के मुकाबले में आज श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी। बांग्लादेश के लिए यह मैच करो या मरो की स्थिति वाला होगा। अगर श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश की टीम हार जाती है तो फिर उसका एशिया कप से बाहर होना लगभग तय है। बता दें की बांग्लादेश को लाहौर में सुपर-4 के पहले मैच में पाकिस्तान से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
वहीं बांग्लादेश टीम को शांतो की कमी खलेगी जो चोटिल होने के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं। लेकिन लिट्टन दास टीम से जुड़ गए हैं और टीम को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन-
शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन, मोहम्मद नईम, लिट्टन दास, अनामुल हक बिजॉय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), अफीफ हुसैन, महेदी हसन, शोरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन-
दसुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (उपकप्तान और विकेटकीपर), चरिथ असलांका, धनंजय डिसिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महीश तीक्ष्णा, डुनिथ वेललागे, मथीशा पथिराना और कासुन राजिता
pc- espncricinfo.com