Asia Cup: एशिया कप के बाकी बचे मैचों के वेन्यू में हुआ बदलाव, अब यहां खेले जाएंगे सुपर-4 के मैच और फाइनल!

Shivkishore | Tuesday, 05 Sep 2023 10:48:59 AM
Asia Cup: Change in venue of remaining matches of Asia Cup, now Super-4 matches and finals will be played here!

इंटरनेट डेस्क। एशिया कप की मेजबानी इस बार पाकिस्तान कर रहा है। लेकिन हाईब्रिड मॉडल के तहत इस बार एशिया कप के कुछ मुकाबले श्रीलंका में भी हो रहे है। इस टूर्नामेंट के चार मैच पाकिस्तान के बाद श्रीलंका में हो रहे है। ऐसे में एशिया कप 2023 के सुपर-4 के मैच और फाइनल कोलंबो में खेले जाने थे।

लेकिन अब वेन्यू में बदलाव हो चुका है। इसका कारण यह बताया जा रहा है की कोलंबो में इन दिनों काफी भारी बारिश हो रही है। ऐसे में एशिया कप के वेन्यू में बदलाव का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका के कोलंबो में होने वाले फाइनल समेत सुपर-4 स्टेज के सभी मुकाबलों अब हम्बनटोटा में शिफ्ट कर दिए गए है। 

खबरों की माने तो कोलंबो में लगातार हो रही बारिश की वजह से सुपर-4 के मुकाबलों पर भी रद्द होने का खतरा मंडरा रहा था, जिसके चलते ये बड़ा फैसला लिया गया है। बता दें कि कोलंबो में 9 सितंबर से मुकाबले खेले जाने थे जो अब हम्बनटोटा में खेले जाएंगे। 

pc- adda247.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.