- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। एशिया कप में भारत पाकिस्तान का सुपर 4 मुकाबला रविवार को भी बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका है। ऐसे आज रिजर्व डे के मौके पर यह मैच फिर से वहीं से शुरू होगा जहां पर यह रूका था। वहीं रविवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने शानदार 56 रन की पारी खेली।
रोहित ने अपनी पारी के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन के खिलाफ शानदार छक्का भी जमाया। बता दें की रोहित ने ऐसा कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। रोहित शर्मा वनडे में शाहीन अफरीदी के पहले ओवर में ही छक्का लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
इससे पहले किसी भी बल्लेबाज ने शाहीन के पहले ओवर में छक्का नहीं लगाया है। बता दें कि रोहित ने अपनी पारी की शुरूआत छक्का लगाकर की थी। रोहित ने अपनी पारी को दौरान 4 छक्के और 6 चौके भी लगाए। बता दें कि पाकिस्तान की पारी का पहला ओवर शाहीन करने आए और स्ट्राइक पर रोहित शर्मा थे। शुरूआत की 5 गेंद शाहीन ने कमाल की फेंकी, जिसपर रोहित कोई रन नहीं बना पाए लेकिन इसके बाद आखिरी गेंद पर रोहित ने लेग साइड की तरफ शानदार छक्का लगाकर अपनी पारी का आगाज किया।
pc- espncricinfo.com