- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। एशिया कप 2023 के सुपर-4 में इंडिया और पाकिस्तान के बीच रविवार को मैच होगा। यह मैच कोलंबो में खेला जाएगा लेकिन इस मैच में भी बारिश के भारी आसार है। ऐसे में रविवार को भी मैच बारिश के कारण रद्द हो सकता है। इसके पहले का भारत पाकिस्तान का मैच भी बारिश के कारण रद्द हो चुका है।
वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है और वो ये की कोलंबो में भारी बारिश के कारण अगर 10 सितंबर को भारत पाकिस्तान का मैच रद्द होता है तो रिजर्व डे रखने का फैसला किया है। यह मैच 11 सितंबर को पूरा किया जाएगा। इससे टीम इंडिया को बैक-टू-बैक दो मैच खेलने होंगे।
बता दें की तय शेड्यूल के अनुसार भारत को 12 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला खेलना है। इसके अलावा अन्य कोई मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ता है, तो उसे रद्द कर दिया जाएगा।
pc- espncricinfo.com