- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। एशिया कप 2023 के सुपर-4 मैच के शुरुआती दोनों मैच जीतकर टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है। वहीं आज श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमों के बीच फाइनल के लिए जंग होगी। बता दें की इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वो फाइनल में इंडिया से मैच खेलेगी। लेकिन उसके पहले ही टीम के लिए एक बुरी खबर है।
जी हां फाइलन के पहले टीम का एक खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हो गया है ऐसे में टीम के सामने एक बड़ा संकट आ गया है। बता दें की एशिया कप 2023 से चोटिल तेज गेंदबाज नसीम शाह पाकिस्तान टीम से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल ने कहा कि नसीम शाह की कमी उनके लिए बड़ा झटका है।
बता दें भारत के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुए नसीम पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए और उनकी जगह जमान खान को टीम में शामिल किया गया है। पाकिस्तान और श्रीलंका के बी आज होने वाला ये मुकाबला करो या मरो की स्थिति वाला है।
pc- espncricinfo.com